Friday, 14 October 2016

Creating Android Virtual Device (AVD) in Hindi

 Android Virtual Device (AVD) को कैसे बनायें  -Chapter 6

आज हम जानेंगे की AVD यानि Android Virtual Device  क्या होती है और उसका क्या use होता है. दरअसल जब हम system पर एंड्राइड APP बनाते हैं तो हमे उसे टेस्ट करने के लिए कोई device चाहिए होती है इसके लिए या तो हम original device को attach करें या फिर कोई Emulator इस्तेमाल करें Emulator के case में हमे AVD की need होगी. generally ये AVD ही Emulator की तरह करेगी.

तो अब हम जानेंगे की AVD केसे बनायीं जाये,


Eclipse के द्वारा AVD बनाना 

यदि आप Eclipse पर काम कर रहे हैं तो इसके लिए हमे सबसे पहले Eclipse open करना होगा फिर Windows पर जा के AVD मेनेजर select करें.


आप को नीचे वाली screen दिखाई देगी . यहाँ से Create Option पर click करें .


अब आपको नीचे की screen दिखाई देगी जिसमे आप मांगी गयी information देंगे  जैसा की अगली screen पर दिखाई दे रहा है.



नोट -: Snapshot Option को आप सेलेक्ट कर सकते हैं अगर आप चाहते हैं की Emulator की वर्तमान state बनी रहे इससे अगली बार Emulator ज्यादा तेज चलेगा. अब OK पर क्लिक करने पर आपको अगली Screen दिखाई देगी जिसमे आपकोअपनी बनायीं AVD दिखाई देगी .


अब अपनी Device को Select करके Start Option पर क्लिक करेंगे तो आपके पास Launch Window आएगी इसमें Launch पर क्लिक कर दें .


आपका AVD start होने पर कुछ नीचे दिखाई Screen जैसी दिखेगी



Android Studio के द्वारा AVD बनाना 



और यदि Android Studio पर काम कर रहे हैं तो सबसे पहले Tools  में जा के

Android Select करें फिर AVD Manager Select करें .


  • अब Create Virtual Device पे क्लिक करें
  • अपनी Category Select करें और New Hardware Profile पर क्लिक करें


  • यहाँ से अपनी Device को नाम दे दें
  • अपनी Device Select करके Next पर Click करें


  • अब Finish पर Click करें



इसके  बाद Run option पैर click करके emulator को चला सकते हैं .

No comments:

Post a Comment